Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगरात ही बारिश हो रही थी. वहीं बारिश के बाद अब फिर से तपिश और उमस के साथ गर्मी शुरू हो गई है. ऐसे में प्रदेश भर में मंगलवार को दर्ज किए गए रिकार्ड के मुतबिक प्रदेश में रायपुर स्थित तिल्दा सर्वाधिक गर्म रहा हैं.
बता दें कि ARG तिल्दा के अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया किया गया हैं. इसके साथ ही राजधानी रायपुर में 39.8 डिग्री दर्ज किया गया किया गया है जो की फिलहाल अभी सामान्य रहा हैं.
इन जिलों में बढ़ा तापमान :
Weather Update: मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में तिल्दा इस दौरान सर्वाधिक गर्म रहा हैं. इसके साथ ही नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश भर में इस दौरान नारायणपुर में सबसे ज्यादा ठंडा रहा हैं।जानकारी के मुताबिक AWS नारायणपुर में यहां का न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया हैं। इसके अलावा मौसम विभाग के विज्ञानियों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले अगले 3 दिन के अंतर्गत प्रदेश में अधिकतम तापमान में लगभग 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़त होने के आसार जताए जा रहे हैं. वहीं इसके बाद तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगी।