LSG vs CSK, IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स और मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले से पहले चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने टीम की एक बड़ी समस्या के ऊपर से पर्दा उठा दिया है।
आमतौर पर ये समस्या टीम की ताकत को बयां करती है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स का टीम प्रबंधन इस दुविधा से घिरी हुई है। यहां जानते हैं कि उन्होंने किस बारे में बात की है।
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि टीम इस समय एक तरह से दबाव में है। ये दबाव टीम में खिलाड़ियों के चयन (Players Selection) से जुड़ा है। फ्लेमिंग के मुताबिक उनकी टीम में बहुत से अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं और बहुत से विकल्प बाहर बेंच पर भी बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि वे सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच परफॉर्मेंस को तवज्जो नहीं दे रहे हैं, बल्कि टीम के हर खिलाड़ी के प्रदर्शन के साथ खड़े हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की बेंच पर अभी भी कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिनको एक बार भी मौका नहीं मिल पाया है, इसलिए ये दबाव लगातार टीम प्रबंधन पर बना हुआ है कि उनको कब आजमाया जाएगा। चेन्नई की टीम ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया था और अब वे आज लखनऊ की टीम से उन्हीं के मैदान इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलने उतरेगी।