Chhattishgarh: भाई वाह! जब बुलडोजर रैली से किया गया CM Yogi का स्वागत, बिलासपुर में दिखा अनोखा नजारा

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर रैली निकाली। इसके बाद बिलासपुर ने आमजन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस को खूब धोया।

कांग्रेस पर बरसे योगी

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा- ‘कांग्रेस ने तो राम के नाम को ही नकार दिया था। इससे बड़ा अपराध सनातन धर्म में और क्या हो सकता है? रामलला का मंदिर सिर्फ मोदी सरकार में ही संभव हो सकता था।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे राम थे ही नहीं।

मंदिर बनने के बाद अब बोलते है राम सबके हैं। ये कांग्रेस का दोहरा चरित्र दिखता है।

‘कांग्रेस ने नक्सलवाद के साथ समझौता किया हुआ है’

इससे पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरबा शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि जहां भारत अपने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है, वहीं पड़ोसी पाकिस्तान में 23 करोड़ लोग भूख से लड़ रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने नक्सलवाद के साथ समझौता किया हुआ है और पार्टी ने युवाओं को समाज और देश की मुख्यधारा से भटकाने का प्रयास किया है।

योगी ने कहा, ” कांग्रेस का नक्सलवाद के साथ समझौता रहा है…यह किसी से छिपा नहीं है। युवाओं के हाथ में टेबलेट और रोजगार होना चाहिए था लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने उनके हाथों में तमंचा थमा दिया। उन्होंने (कांग्रेस सरकार) युवाओं को समाज और देश की मुख्यधारा से भटकाने का प्रयास किया है।”

उन्होंने कहा, ”कांग्रेस युवाओं के भविष्य के साथ खेलती है और समाज को विभाजित करने का काम करती है। वह कुछ नहीं कर पाते तो मोदी को गाली देते हैं। लेकिन पूरा देश मोदी जी का परिवार है। वह देश के 140 करोड़ लोगों की सेवा के लिए काम कर रहे हैं।”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”2014 से पहले कांग्रेस शासन में लोग भूख से मरते थे, किसान आत्महत्या करते थे, बेटियां और व्यापारी असुरक्षित थे और आतंकवादी देश में घुसकर कहीं भी विस्फोट कर देते थे। लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि अगर (भारत में) कोई पटाखा तेज आवाज के साथ फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है कि इसके पीछे उसका हाथ नहीं है।”

buzz4ai
Recent Posts