सिपाही ने शराब के नशे में महिला को रौंदा महिला के सर, सीने में गंभीर चोट, गंभीर हालत में रायपुर किया रेफर

छत्तीसगढ़ के बसना में सिपाही ने शराब के नशे में महिला को रौंदा है. मामला बसना थाना का है, जहां सिपाही ने शराब के नशे में महिला को रौंद दिया जिससे महिला के सर, सीना में गंभीर चोट, तीन हड्डी फैक्चर है.

महिला की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है उन्हें रायपुर में रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार इस पूरी घटना क्रम में अब परिजनों ने आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. पीड़िता के परिजनो ने थाने का घेराव किया तब एफ.आई.आर. दर्ज हुआ. डॉक्टरों पर भी पैसा लेकर रिपोर्ट बदलने का आरोप है. पीड़ित पक्ष ने सिपाही का पुनः मुलायजा करवाया. तब कही जाके मामले का खुलासा हुआ.

buzz4ai
Recent Posts