Chhattisgarh: सरगुजा में आज पीएम मोदी भरेंगे हूंकार, लोकसभा चुनाव का करेंगे प्रचार

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को छत्तीसगढ़ आएंगे. इस दौरान वह सरगुजा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहें है.

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 :45 बजे छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. यहां वह अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को बताएंगे. उसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के सागर में दोपहर 2:45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

वहीं, शाम 5:15 बजे पीएम मोदी बैतूल से सियासी हुंकार भरेंगे.पीएम मोदी आज पुराने भोपाल में रोड शो भी करेंगे. प्रधानमंत्री का ये रोड शो शाम 7:00 बजे पुरानी विधानसभा के सामने से शुरू होगा और रोशनपुरा चौराहे से होता हुआ अपेक्स बैंक प्वॉइंट के पास खत्म होगा.

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तूफानी चुनाव प्रचार

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ में लगातार चुनावी प्रचार करेंगे. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे. पीएम का रोड शो करीब एक किलोमीटर लंबा होगा. वहीं जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है.

तैयारी में जुटे अफसर और कार्यकर्ता

बताया जा रहा है कि सभा में एक लाख से भी ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान है उस अनुरूप सारी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई है. बता दें, पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ में होने वाले कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी तैयारी पूरी करली हैं.

buzz4ai
Recent Posts