मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज तापमान में 4 से 6 डिग्री बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर में आज आसमान छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, अंबिकापुर, बस्तर, सूरजपुर समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रहने की संभावना है।