Chhattisgarh: एक दिन की दुल्हन ने लगाई फांसी, मौत से पहले लगाया था पति को फोन…

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालौदा बाजार (Baloda Bazar) से एक बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक नई नवेली दुल्हन ने मायके आते ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इस युवती की एक दिन पहले ही शादी हुई थी और पिता और परिवार के लोग शाम को ही बेटी को लेकर घर पहुंचे थे. जिसके बाद ये घटना घट गई.

परिवार की खुशी बदली मातम में

जिले के सुहेला थाना क्षेत्र के गांव फुंडरडीह निवासी तनुजा का विवाह हथबंद थाना क्षेत्र के गांव लावर निवासी अजय के साथ 22 अप्रैल को बड़ी धूमधाम के साथ हुआ था. बताया जा रहा है कि बेटी की विदाई बड़े ही धूमधाम से पूरे परिवार ने की थी. इसके बाद दूसरे दिन रीति रिवाज के अनुसार बेटी को वापस घर लाया गया. वहीं बेटी की शादी की खुशी में पूरा परिवार डूबा हुआ था और खुशियां मना रहा था.

बड़े भाई ने देखा फांसी पर लटके हुए

घर पर रुके सभी मेहमानों की पार्टी चल ही रही. इसी समय नई – नई दुल्हन बनी तनुजा घर के कमरे में जाकर पंखे पर लटक गई. उसी समय किसी काम से उसका बड़ा भाई कमरे में गया तो उसकी बहन को लटके हुए देखा. देखते ही भाई ने जोर से आवाज लगाकर घर के बाकी सदस्य को बुलाया और फिर तनुजा को फांसी से नीचे उतारकर उसे तुरंत पलारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उपस्थित डॉ. बीएस ध्रुव ने जांच कर बताया की उसकी मौत हो गई है.

नवविवाहिता की मौत से हरकत में आया प्रशासन

नवविवाहित दुल्हन की मायके में मौत की सूचना तत्काल पुलिस और तहसीलदार को दी गई. इस पर तहसीलदार देवेंद्र नेताम ने परिजनों का बयान लेकर शव का निरीक्षण कर शव को पीएम के लिए भेजने की अनुमति दी.

आत्महत्या का कारण नहीं खुला है अभी

परिजन और पुलिस को फिलहाल दुल्हन की आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं घटना स्थल सुहेला थाना होने से पलारी पुलिस मर्ग कायम कर पूरी डायरी जांच के लिए सुहेला भेजेगी जिसके बाद आगे की जांच सुहेला थाना से होगी. मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पलारी थाना के एएसआई राजेश कुमार सेन ने कहा की चुकी उक्त घटना उनके थाना क्षेत्र का नहीं है इसलिए मामले में मर्ग कायम कर पीएम और अन्य औपचारिकता पूरी कर मामले को संबधित थाना सुहेला भेजा जा रहा है बाकी की कार्रवाई सुहेला पुलिस करेगी.

buzz4ai
Powered by the Tomorrow.io Weather API
Recent Posts