Chhattisgarh : पूर्व विधायक के बंगले में चली गोली, एक जवान की मौत, दूसरा घायल, जानें ऐसे हुआ हादसा

Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा की पूर्व विधायक देवती कर्मा के रायपुर स्थित बंगले में गोली चलने से एक जवान की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है. इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. दोनों ही जवान देवती के बेटे डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा (Ashish Karma) की सुरक्षा में तैनात थे.

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक़ पूर्व विधायक देवती कर्मा (Devti Karma) के रायपुर सिविल लाइंस स्थित बंगले में राम कुमार दोहरे और मेजर अजय सिंह हर दिन की तरह अपने हथियार की सफाई कर रहे थे. इस बीच अचानक गोली चल गई. यह अजय सिंह के सीने में जाकर लगी. जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि राम कुमार दोहरे घायल हो गए. गोली चलने की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया. बंगले में तैनात और भी जवान यहां पहुंचे, अफसरों को सूचना दी गई. इन दोनों को अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया. जबकि राम कुमार का इलाज चल रहा है.

मिली है जेड प्लस सिक्योरिटी 

बता दें कि पूर्व विधायक देवती कर्मा और उनके परिवार को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली है. उनके बेटे डिप्टी कलेक्टर आशीष अभी महासमुंद में पोस्टेड हैं. बताया जा रहा है कि इनकी सुरक्षा में तैनात दोनों जवानों की शुक्रवार को छुट्टी थी. ऐसे में ये दोनों रायपुर के बंगले में थे. घटना की जानकारी मिलते ही आशीष भी महासमुंद से रायपुर के लिए निकल चुके हैं उन्होंने NDTV से इस घटना की पुष्टि की है. आशीष ने बताया कि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा.

buzz4ai
Recent Posts