हनुमान जी की मूर्ति को अज्ञात आरोपियों ने किया खंडित, गांव में तनाव का माहौल

मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के कुकदूर थाना के कामठी गांव में स्थित प्राचीन मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति के साथ अज्ञात असमाजिक तत्वों ने तोड़ फोड़ कर दी। इससे मूर्ति खंडित हो गई है।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के सदस्य और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों और हिंदू संगठन बैठक कर रहे हैं। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही DSP पंडरिया सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

buzz4ai
Recent Posts