परीक्षा का परिणाम खराब आने पर फसी में फंदे में झूल गई 4 लड़किया, पढ़े ये रिपोर्ट

मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा का नाम धनेश्वरी उर्फ काजल (16) है, जो उरला के IHSDP आवास में रहकर सरस्वती शिशु मंदिर दुर्ग में पढ़ाई कर रही थी। 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में उसका अंग्रेजी विषय में सप्लीमेंट्री आ गया था, जिससे काफी उदास थी।

पुलिस के मुताबिक उसके माता-पिता दोनों मजदूरी करते हैं। बुधवार को काजल घर में अकेली थी। उसका भाई भी किसी काम से बाहर गया था। जब वो दोपहर एक बजे घर आया तो देखा कि उसकी बहन पंखे के सहारे फांसी पर लटकी हुई है। उसने सबसे पहले पड़ोसियों को सूचना दी, फिर पुलिस को बुलाया गया। लोगों ने लाश को नीचे उतारा और देखा तो वह मर चुकी थी।

11 मई को छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में 12वीं की छात्रा और बलरामपुर में 10वीं की छात्रा 2-2 विषयों में फेल होने के कारण फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि रिजल्ट आने के बाद से दोनों टेंशन में थी। सुबह परिजनों को लाश लटकती मिली। पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र और रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है। 14 मई को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि 12वीं CBSE में वह सिर्फ 3 नंबर से सप्लीमेंट्री आई थी। इसी गम में उसने घर में पंखे से लटककर जान दे दी है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

buzz4ai
Recent Posts