Chhattisgarh: एक ही परिवार के 5 लोगो का कत्ल, आरोपी ने खुद भी लगाई फांसी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक शख्स ने एक ही परिवार के पांच लोगों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी, फिर खुद भी फांसी लगा ली. यह मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है.

सलीहा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से पूरे इलाके में डर का माहौल है.

कुल्हाड़ी से किया वार

हत्यारे ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर कुल्हाड़ी से वार किया और खुद को भी फांसी लगा ली. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल की. यह मामला प्रेम-प्रसंग को लेकर बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पड़ोसी निकला हत्यारा?

इस घटना को लेकर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में मरने वालों के नाम हेमलाल, जगमती, मिरा और मिरा के दो बच्‍चे शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्यारा पड़ोसी पप्पू टेलर बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस को रवाना किया गया है. जांच के बाद ही इस मामले में अधिक जानकारी मिल पाएगी।

 

buzz4ai
Recent Posts