रायपुर। Bhupesh Baghel Program: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश के दिग्गज नेताओं का चुनावी दौरान इन दिनों लगातार जारी हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर हाल ही में पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनावी प्रचार प्रसार के सन्दर्भ में रायबरेली का दौरा कर रहे थे.
ऐसे में रायबरेली के लंबे दौरे के बाद पूर्व सीएम बघेल आज प्रदेश के राजनांदगांव जिले के लोकसभा के दौरे पर रहेंगे। जानकारी के मुताबिक भूपेश बघेल आज लोहारा ग्राम कोयलारी, और कबीरधाम जिले का दौरा करेंगे। इसके साथ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।
कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक :
Bhupesh Baghel Program: जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम बघेल आज आयोजित किए गए निजी कार्यक्रमों में भी इस दौरान शिरकत करेंगे। बता दें कि इन दिनों वह रायबरेली के दौरा कर रहे थे. जिसके बाद राजनांदगांव के दौरे के लिए वह आज सुबह 11 बजे के करीब अपने निवास भिलाई से कबीरधाम के लिए रवाना होंगे। इसके बाद पूर्व सीएम बघेल यहां पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा जारी किए गए कार्य की प्रगति के सन्दर्भ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जानकारी लेंगे। और लगभग शाम 6:30 बजे केर क़रीबा वापस भिलाई निवास स्थान आएंगे।