मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जांजगीर स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीव्ही कैमरे तथा तैनात सुरक्षा बल, मतगणना तथा डाक मतपत्रों की गणना की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और मतगणना स्थल पर टेबल कुर्सी, कूलर, विद्युत, पार्किग व्यवस्था, मीडिया सेंटर, बैरिकेडिंग, गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था, स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष में मशीनों की मूवमेंट और अन्य आवश्यक व्यवस्था जानकारी लेकर आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, उप जिला अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

buzz4ai
Powered by the Tomorrow.io Weather API