Chhattisgarh News: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया कमाल,साइकिल की सैर के साथ खेतों में कर सकेंगे सिंचाई

Chhattisgarh News: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एमटेक के विद्यार्थियों ने सौर ऊर्जा से चलने वाली साइकिल बनाई है। जिसकी मदद से किसान अपने घर से खेतों तक जा सकते है।

वहां उस साईकिल की मदद से खेतो की सिंचाई भी कर सकते है।

दरअसल इस साइकिल के पीछे दो सोलर-पैनल लगा हुआ है। जिसे विद्युत मोटर वाले सेंट्रीफ्यूगल मोटर से कनेक्ट किया गया है। जिसकी सहायता से बिना पैडल मारे ये साइकिल आसानी से चल सकती है। इसके अलावा इस मोटर की सहायता नदी, नहर टंकी के पानी को मोटर लगा कर असानी खेतों में सिंचाई के लिए भेजा जा सकता है। साइकिल के पैडल घुमाने पर सबमर्सिबल पंप शुरू हो जाएगा और टंकी या फिर नाले से पानी खींचकर आसानी से खेती की सिंचाई भी कर सकेगा।

एलईडी बल्ब को असानी से जलाया जा सकता

इस साइकिल में सबमर्सिबल पंप लगा हुआ है। जो साइकिल की पैडल मारने के साथ शुरु हो जाता है इसी पंप की मदद से पानी को खेतो में असानी से भेजा जा सकता है। इतना ही नही इस सोलर पैनल और मोटर की मदद से घरेलू एलईडी बल्ब को असानी से जलाया जा सकता है।

36 वोल्ट की लगी है बैटरी(Chhattisgarh News)

इस साइकिल में 36 वोल्ट की बैटरी लगी हुई है। जिसको चार्ज करने में बिजली से 2 घंटे और सोलर पैनल से चार्ज करने में 3घंटे का समय लगता है। ये साइकिल 30किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। इसके अलावा इसमें मोबाइल चार्ज करने की सुविधा भी दी गयी है। इसे तैयार करने में लगभग 35 हजार रुपये की लागत आयी है।

buzz4ai
Recent Posts