मनेन्द्रगढ़ के घुटरीटोला में सरकार की उदासीनता से डेंजर जोन में अवैध इंट भट्ठे संचालित, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा?

चरणजीत सिंह सलूजा-प्रधान संपादक

मनेन्द्रगढ़ जिले के घुटरीटोला में अवैध ईंट भठ्ठो का संचालन किया जा रहा है, सूत्रों इस बताया कि संचालन करने वाले कि सांठ गांठ जिला खनिज विभाग और राजस्व विभाग से है जो इनसे हर महीने लाखो रुपयों का चढ़ावा लेते है?

हाइवे से महज 15, 20 मीटर में ही सरकारी जमीन को कब्जा करके उसपर अवैध ईंट भट्ठे संचालित किए जा रहे है। सरकारी जमीन की खरीद फरोख्त भी फर्जी तरीके से कब्जा धारी से स्टाम्प पेपर पर किया गया है।

मनेन्द्रगढ़ जिला बनने के बाद जिला अधिकारी द्वारा ऐसे सैकड़ो मामले को नजरअंदाज करते हुए माफियाओं के हौसलो को बुलंद किया जा रहा है?

ईंट भठ्ठा माफ़िया द्वारा कहा जाता है कि जिला प्रसासन मेरी जेब मे है?

हो भी सकता है कि जिला प्रसासन इसकी जेब मे है तभी कोई कार्यवाही नही हो रही है। घुटरीटोला मंदिर से सटकर जमीनों को कब्जा करते हुए बगल के ओपन कास्ट माइंस से सैकड़ों टन कोयला अवैध तरीके से खोदकर इन ईंट भट्ठों में खफा दिया जा रहा है?


जिला प्रशासन की चुप्पी भी कई संदेह को जन्म दे रही है?
हमने बकायदा आरटीआई के जरिये इसकी जानकारी खनिज विभाग से मांगी थी तो खनिज विभाग के इंस्पेक्टर द्वारा पहले हमें धमकी दी गई और जवाब में लीखकर भेज दिया कि हमारे कार्यालय में ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नही है, तुमको जहाँ जाना हो जाओ, विधायक सासंद जब मेरी जेब मे है तब तक मेरा कोई कुछ नही उखाड़ सकता?

कांग्रेस सासन काल मे इन ईंट भट्ठे संचालको की गुंडागर्दी चरम पर थी और अब भाजपा सासन काल मे भी इसकी मनमानी चरम पर है ?

आखिर किसके संरक्षण में यह सब हो रहा है? एस ई सीएल का कोयला चोरी करके राज्य के राजस्व विभाग को साथ मे लेकर अवैध ईंट भठ्ठे का संचालन कर छत्तीसगढ़ सरकार को लाखों करोड़ों रायल्टी का चूना लगाया जा रहा है ?

buzz4ai
Recent Posts