Bastar Breaking: बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के अंतर्गत परपा, कोडेनार एवं कामानार क्षेत्र का औचक निरीक्षण में खनिज चूनापत्थर-गिट्टी का अवैध परिवहन-उत्खनन कर रहे 6 वाहनों पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपी गई है।
Bastar Breaking: मिली जानकारी के अनुसार, सभी 6 वाहनों में चूनापत्थर के अवैध परिवहन-उत्खनन करते हुए खनिज सहित बरामद कर लिया है। जप्त सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंपकर सम्बन्धित वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है।