नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। 60 साल बाद ऐसा पहला मौका है नरेंद्र मोदी पीएम बनने जा रहा हैं जो तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीते हैं। इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करते हुए देश के प्रधानमंत्री बने थे। हालांकि, पीएम की जीत के रंग में भंग डालने का काम नतीजों ने किया। बीजेपी इस बार 400 पार का नारा देकर चुनाव में उतरी थी। हालांकि पार्टी अपने दम पर 250 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। अब तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी के खाते में 239 सीटें जाती हुई दिख रही हैं।
