CG TRANSFER : TI, SI और ASI का हुआ तबादला, देखें लिस्ट…!!

 जशपुर। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है. इस बीच अब जशपुर पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है. जिसमें कई थाना और चौकी के प्रभारी बदले गए हैं. यह तबादला आदेश एसपी शशि मोहन सिंह ने जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, 5 टीआई, 8 सब इंस्पेक्टर,9 एएसआई इधर से उधर किये गए हैं.

देखें आदेश की कॉपी:

buzz4ai
Recent Posts