अधिसूचना जारी : बृजमोहन अग्रवाल के विधायकी से इस्तीफे के बाद रायपुर दक्षिण दक्षिण क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारी

रायपुर। विधायक बृजमोहन अग्रवाल के विधानसभा की सदस्‍यता से त्‍यागपत्र देने के साथ ही अधिसूचना जारी कर  रायपुर दक्षिण सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है. अब चुनाव आयोग की ओर से 6 महीने के भीतर सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा.

बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल ने 17 जून को विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह को अपना त्यागपत्र सौंपा था. डॉ. सिंह के उनका इस्‍तीफा तत्‍काल प्रभाव से मंजूर किए जाने के साथ ही 17 जून से ही उक्त सीट को रिक्‍त घोषित कर दिया गया है. माना जा रहा है कि  रायपुर दक्षिण सीट पर उप चुनाव झारखंड और महाराष्‍ट्र में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ होगा.

No Image

 

 

 

buzz4ai
Recent Posts