राज्य सरकार ने दो IAS अफसरों को सौंपा अतिरिक्त प्रभार…इस IAS को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, आदेश जारी

   रायपुर : राज्य सरकार ने दो IAS अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, जिसका आदेश जारी कर दिया गया है, जारी आदेश के मुताबिक IAS रजत बंसल को आयुक्त मनरेगा क़ा अतिरिक्त प्रभार, तो IAS कुलदीप शर्मा को रजिस्ट्रार सहकारी संस्था का अतिरिक्त प्रभार मिला है, वहीं IAS नम्रता जैन को CEO जिला पंचायत सुकमा पदस्थ किया गया है.

 

 

 

buzz4ai
Recent Posts