मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस को मिली सफलता, दुर्ग से एक युवक गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के आरंग इलाके में 7 जून की दरमियानी रात गौ तस्करी के आरोप हुए मॉब लिंचिंग में 3 युवकों की हत्या कर दी गई थी. घटना के 14 दिन बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज मुस्लिम समाज के लोग बीते दिन सड़क पर उतर गया और कार्रवाई की मांग की थी. वहीं मामले में आज 15 दिन बाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक आरोपी हर्ष मिश्रा को गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी दुर्ग के बोरसी में अपनी महिला मित्र के घर जाकर कमरे में बाहर से ताला लगाकर छिपा हुआ था. जिसे एसआईटी की टीम ने दबोच लिया और कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है. वहीं प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी पुलिस कर रही है.

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में 14 सदस्यीय एक विशेष टीम का गठन कर टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया था. जिस पर विशेष टीम के सदस्यों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया. पुलिस की टीम ने तकनीकी विश्लेषणों और अन्य माध्यमों से अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया. जिसमें से एक आरोपी आरोपी हर्ष मिश्रा (23 साल) को गिरफ्तार किया है. जो कि  रायपुर के बैजनाथ पारा स्थित आर्य समाज मंदिर के पास का रहने वाला है.

buzz4ai
Powered by the Tomorrow.io Weather API
Recent Posts