जिम्बाब्वे दौरे को लेकर BCCI का ऐलान : शुभमन गिल होंगे टीम इंडिया के नए कप्तान, इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका

नई दिल्ली India Squad for Zimbabwe Tour : BCCI ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। जबकि शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं इस दौरे से रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है।  BCCI की ओर से ऐलान किये गए टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी भी शामिल किये गए हैं जो पहली बार टी20 टीम में शामिल हुए हैं। इसके अलावा जिम्बाब्वे सीरीज के साथ ही चार खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हुई है। ऋतुराज गायकवाड़ को दोबारा मौका दिया गया है। वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, तेज गेंदबाज खलील अहमद और आवेश खान दोबारा टीम में आए हैं।

रियान-नीतीश और अभिषेक को मिला मौका

India Squad for Zimbabwe Tour IPL 2024 बता दें कि, सीजन में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए चुना गया है। इनमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे नाम शामिल हैं। पराग ने IPL में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए कमाल किया था। पराग ने पिछले सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए थे। जबकि नीतीश को अगले पेस ऑलराउंडर के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अपनी काबिलियत दिखाई थी। पंजाब से आने वाले अभिषेक शर्मा ने पिछले एक साल में तूफानी बैटिंग से सबका ध्यान खींचा है। उन्हें पहली बार टीम में मौका मिला है।

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए तैयार भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

buzz4ai
Recent Posts