सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मार गिराया, जवानों की वापस के दौरान माओवादियों ने किया आईईडी ब्लास्ट

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में कोहकमेट थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मार गिराया. आज जवानों की वापसी के दौरान माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. जवानों की जवाबी कार्रवाई से नक्सली भाग निकले. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है. ऑपरेशन अभी भी जारी है.

बता दें कि नारायणपुर के जंगल में मुठभेड़ कल से चल रही है, जिसमें अब तक 5 नक्सली मारे जा चुके हैं. मौके से 3 नग 303 राइफल ,1 नग 12 बोर बंदूक के साथ नक्सल सामग्री बरामद किया गया है. बताया जा रहा कि कल सुबह तक जवान वापस मुख्यालय पहुंचेंगे.

buzz4ai
Powered by the Tomorrow.io Weather API
Recent Posts