छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रंगकर्मी और वरिष्ठ उद्घोषक मिर्जा मसूद का निधन, कला जगत को अपूरणीय क्षति

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मशहूर रंगकर्मी निर्देशक और आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक रहे मिर्जा मसूद का आज सुबह 3:00 बजे निधन हो गया, इस खबर से कला और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।

उन्होंने आकाशवाणी में उद्घोषक के रूप में लंबा कैरियर बिताया है और रंगमंच के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन दिया। कई मौकों पर हाॅकी की कमेन्ट्री भी किया।

राज्य शासन का चक्रधर सम्मान और चिन्हारी सम्मान सहित दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में भी विशेष सम्मान प्राप्त मिर्जा मसूद 80 साल के थे।

buzz4ai
Recent Posts