भिलाई में SSB के एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

दुर्ग। भिलाई में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान ने अपनी सर्विस राइफल से अपने सिर पर गोली मारी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच में जुट गई है. यह मामला नेवई थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, SSB की 28वीं बटालियन में पदस्थ 32 वर्षीय जवान मनोज कुमार, जो हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के ग्राम सीमा का निवासी था. वर्तमान में अंतागढ़ से जनरल ड्यूटी के लिए SSB के क्षेत्रीय मुख्यालय भिलाई के रिसाली स्थित ट्रांजिट कैंप में तैनात था. मंगलवार की रात मनोज कुमार की ड्यूटी मुख्य गेट पर गार्ड के रूप में लगाई गई थी. इसी दौरान रात करीब 9 बजे, उसने अपनी इंसास राइफल से अपने सिर पर गोली मार ली, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जवान को तुरंत इलाज के लिए स्पर्श हॉस्पिटल सुपेला ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जवान के शव को पोस्टमारटर्म के लिए  रायपुर के एम्स ले जाया गया है. घटना की सूचना परिजनों को दी गई है, वहीं जवान के आत्महत्या के कारण स्पष्ठ नहीं हों पाया है.

buzz4ai
Recent Posts