“मेरी ये इच्छा है कि मृत्यु उपरांत….” पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने अपने भतीजे आदित्येश्वर के साथ लिया अंगदान करने का महासंकल्प

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने अपने भतीजे आदित्येश्वर के साथ अंगदान करने का महासंकल्प लिया है। इस फैसले को लेकर बाबा ने कहा कि, “मेरी ये इच्छा है कि मृत्यु उपरांत शरीर का कोई अंग अगर उस दशा में हो की किसी के काम आ सके तो जरूर इस्तेमाल किया जायें।

 शाशन काल में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में काम करने का मौका भी मिला था। उस समय मैंने देखा था कि, अंगों के ट्रांसप्लांट को लेकर कितनी परेशानियां लोगों को झेलनी पड़ती है। ऐसे में एक समाजिक दायित्व समझते हुए भी मैंने यह फैसला लिया है।”

buzz4ai
Powered by the Tomorrow.io Weather API
Recent Posts