Aaj Ka Panchang : आज भौम प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

राष्ट्रीय मिति आश्विन 23, शक संवत 1946, आश्विन, शुक्ल, त्रयोदशी, मंगलवार, विक्रम संवत् 2081। सौर आश्विन मास प्रविष्टे 30, रबी-उल्सानी-11, हिजरी 1446 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 15 अक्टूबर सन् 2024 ई। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिण गोल, शरद ऋतु। राहुकाल अपराह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। त्रयोदशी तिथि अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 20 मिनट तक उपरांत चतुर्दशी तिथि का आरंभ।

पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रात्रि 10 बजकर 09 मिनट तक उपरांत उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का आरंभ। वृद्धि योग अपराह्न 02 बजकर 13 मिनट तक उपरांत ध्रुव योग का आरंभ। कौलव करण अपराह्न 02 बजकर 02 मिनट तक उपरांत गर करण का आरंभ। चन्द्रमा सायं 04 बजकर 49 मिनट तक कुंभ उपरांत मीन राशि पर संचार करेगा।

buzz4ai
Recent Posts