झारखंड चुनाव में पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम बनाए गए एआईसीसी वरिष्ठ समन्वयक

रायपुर। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को बड़ी जिम्मेदारी दी है. झारखंड चुनाव के लिए उन्हें एआईसीसी वरिष्ठ समन्वयक नियुक्त किया गया है. समन्वयकों की जिम्मेदारी दो अन्य नेताओं को भी दी गई है, जिसमें बीके हरिप्रसाद और गौरव गोगोई का नाम शामिल है. यह नियुक्ति आदेश जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने जारी किया है.

बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होंगे. पहले चरण के लिए मतदान 13 और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

buzz4ai
Recent Posts