रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मी का माहौल, बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल की मौजूदगी में भरा नामांकन, 13 को मतदान

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर प्रदेश में काफी सरगर्मी का माहौल बना हुआ हैं। इसी बीच बीजेपी के प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया हैं, इस दौरान उनके साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल और ललित जैसिंघ सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहे। वहीं नामांकन के बाद सुनील सोनी ने कहा कि, उन्होंने शुभ मुहूर्त पर नामांकन दाखिल किया है और उनके साथ दक्षिण विधानसभा से 8 बार विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल भी हैं।

गौरतलब है कि, बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद रायपुर दक्षिण सीट खाली हुई थी। इस सीट के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को उपचुनाव की घोषणा की थी।

buzz4ai
Recent Posts