रायगढ़ : तीन हाथियों की मौत से वन विभाग में हड़कंप, जंगल में फैली सनसनी

रायगढ़। रायगढ़ जिले में तीन हाथियों की मौत हो गई, जिससे वन विभाग में हड़कंप मच गया। यह घटना खरगोरा वन परिक्षेत्र के चुहकीमार वन क्षेत्र में हुई, जहां 11 केवी बिजली लाइन के टूटे तार से करंट लगने से एक वयस्क हाथी, एक किशोर हाथी और एक बच्चे की मौत हो गई।

तीन हाथियों की करंट लगने से हुई मौत

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जिला वन अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं यह घटना जंगल के बीच में बिछाए गए बिजली के तार टूटने की वजह से हुई, जिसकी वजह से तीन हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और घटना की गहन जांच की जा रही है।

buzz4ai
Powered by the Tomorrow.io Weather API
Recent Posts