खुशखबरी…! दो दिन से पेट्रोल की कीमत बरकरार, डीजल ने छुआ आसमान..जानिए आपके शहर का हाल

देश भर में पेट्रोल डीजल की कीमत आज जारी हो गई है. भारत के सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश में पेट्रोल औसत कीमत 95.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीज़ल औसत कीमत 88.15 रुपये प्रति लीटर है.दिल्ली में पेट्रोल औसत कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल औसत कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

बिहार में पेट्रोल औसत कीमत 106.22 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. डीजल औसत कीमत 93.01 रुपये प्रति लीटर है.झारखंड में डीजल औसत कीमत 93.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. झारखंड में पेट्रोल औसत कीमत 98.66 रुपये लीटर है.

देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी

महाराष्ट्र में पेट्रोल औसत कीमत 104.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वही डीजल औसत कीमत 91.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कमोबेश हर राज्य की पेट्रोल डीजल को लेकर यही स्थिति है.

कैसे तय होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत?

दरअसल देश भर में Dynamic Fuel System के आधार पर पेट्रोल की कीमत तय की जाती है. इस सिस्टम में कीमतों को तय करने से पहले कई चीजों का ध्यान रखा जाता है. जिसमें रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकट, ईंधन की बढ़ती मांग जैसे कारण शामिल हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से ईंधन की लागत पर उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और वैट जोड़ने के बाद पेट्रोल की खुदरा दर तय की जाती है. यह योजना जून 2017 से देशभर में लागू है. यही वजह है कि सभी राज्यों में रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल की कीमत अपडेट की जाती है.

दुनिया कितना तेल का खपत करती है?

बता दें कि दुनिया हर दिन लगभग 100 मिलियन बैरल (16 मिलियन क्यूबिक मीटर) तेल की खपत करती है. विश्व में सबसे ज्यादा तेल की खपत संयुक्त राज्य अमेरिका करता है. यह हर दिन 1,88,35,000 बैरल तेल की खपत करता है. 97,90,000 बैरल के साथ चीन दूसरे स्थान पर है. जापान 44,64,000 बैरल की खपत के साथ तीसरे नंबर पर है. तेल की सर्वाधिक खपत करने वाले देशों की लिस्ट में भारत नंबर चार पर आता है. भारत 32,92,000 बैरल तेल की दैनिक खपत करता है. पांचवें स्थान पर आने वाला रूस 31,45,000 बैरल तेल का उपयोग हर दिन करता है.

 

buzz4ai
Recent Posts