RAIPUR CRIME NEWS : कमल विहार में पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी फरार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध नहीं थम रहा है। शनिवार रात कमल विहार में एक युवक ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात कमल विहार में युवक गजेंद्र यादव का अपनी पत्नी हेमलता से विवाद हो गया। विवाद के बाद गुस्से में पति ने पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

buzz4ai
Recent Posts