फरवरी 2025 में कब-कब बैंक रहेंगे बंद? यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in February 2025: फरवरी का महीना भारत में कई नेशनल फेस्टिवल, रीजनल फेस्टिवल्स और धार्मिक अवसरों के कारण बैंक की कई छुट्टियों के साथ आने वाला है. इस महीने 8 बैंक हॉलिडे निर्धारित किए गए हैं. अगर आप अपने पर्सनल या बिजनेस बैंकिंग कामकाज में किसी भी तरह की रुकावट से बचना चाहते हैं तो यहां हम आपको इनकी पूरी लिस्ट दे रहे हैं. RBI की लिस्ट में आंध्र प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्य शामिल हैं.

स्टेट-वाइस बैंक हॉलिडे: भारत में बैंक की छुट्टियां अक्सर रीजनल फेस्टिवल्स और अवसरों पर निर्भर करती हैं, जिसके कारण राज्यों में छुट्टियों की तारीखों में अंतर होता है. हालांकि, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को देश के सभी बैंक बंद रहते हैं. अगर किसी महीने में पांचवां शनिवार आता है तो बैंक उस दिन खुला रहता है.

फरवरी में बैंक हॉलिडे की लिस्ट: 

तारीख त्योहार/अवकाश राज्य
2-3 फरवरी 2025 वसंत पंचमी पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा
12 फरवरी 2025 गुरु रविदास जयंती पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश
15 फरवरी 2025 लुई-ङाई-नी मणिपुर
19 फरवरी 2025 छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती महाराष्ट्र
20 फरवरी 2025 अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस / मिजोरम राज्य दिवस अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम
26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि राष्ट्रीय (बिहार, गोवा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल आदि को छोड़कर)
28 फरवरी 2025 लोसर सिक्किम

ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज चालू रहेंगी: 

हॉलिडे पर बैंक ब्रांच तो बंद रहेगी लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज चलती रहेंगी जिसमें नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI सर्विसेज शामिल हैं. वहीं, लंबी छुट्टियों के चलते एटीएम में कैश की दिक्कत आ सकती है. इन छुट्टियों की जानकारी से आप अपने बैंकिंग कामकाज को पहले से प्लान कर सकते हैं और किसी भी तरह की परेशानी से बच सकते हैं.

buzz4ai