MP News : पूर्व सरपंच के घर में नशे की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 करोड़ से ज्यादा की सिंथेटिक ड्रग जब्त

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के आक्या कुंवरपद गांव में एक पूर्व सरपंच के घर से 2.25 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच अपने घर में एमडी ड्रग्स बनाने का कारखाना चला रहा था। नारकोटिक्स विंग द्वारा की गई छापेमारी से पहले पूर्व सरपंच भागने में कामयाब रहा। पुलिस आरोपी की तलाश में सक्रियता से जुटी हुई है।

800 ग्राम सिंथेटिक ड्रग एमडी के साथ पकड़े गए बालू सिंह पंवार और ढाबला देवल

बीते शनिवार रात को नारकोटिक्स विंग ने नीमच बायपास रोड पर सुवासरा निवासी बालू सिंह पंवार और ढाबला देवल निवासी कमलेश प्रजापत को पकड़ा। इनके पास से 800 ग्राम सिंथेटिक ड्रग एमडी बरामद की गई। इन लोगों के जरिए टीम को एक पूर्व सरपंच के घर तक पहुंचने में सफलता मिली। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार पूर्व सरपंच की तलाश कर रही है।

2 करोड़ से अधिक की ड्रग जब्त

गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ में पता चला कि ग्राम आक्या कुंवरपद का पूर्व सरपंच दिनेश मोहल अपने घर पर एमडी ड्रग्स बना रहा था। जब नारकोटिक्स विंग की टीम ने उसके घर पर छापा मारा तो वह मौके से भागने में सफल रहा। घर के पास स्थित पानी की टंकी से एमडी बनाने के उपकरण और तैयार ड्रग्स बरामद किए गए। मौके पर कुल 300 ग्राम एमडी जब्त की गई। कुल मिलाकर 1 किलोग्राम 100 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2.20 करोड़ रुपये है। मामले की जांच जारी है।

buzz4ai
Recent Posts