Breaking IT Raid : राजधानी के सदर बाजार के ज्वेलरी शो रूम में आईटी ने दी दबिश, कर रही दस्तावेजों की छानबीन

रायपुर। आज राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित ए.एम ज्वेलर्स में सेंट्रल आईटी की टीम ने दबिश दी। सुबह से जहां कार्रवाई जारी है. बता दें कि मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने धमतरी के इतवारी बाजार स्थित सेठिया ज्‍वेलर्स में भी छापा मारा था. बताया जा रहा कि यह कार्रवाई इनकम टैक्स चोरी की शिकायत पर की जा रही है.

मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे रायपुर पासिंग की चार गाड़ियां धमतरी के सेठिया ज्वेलर्स में पहुंची थी, जिसमें 12 से 13 अधिकारी थे. इसमें धमतरी इनकम टैक्स ऑफिस के भी अधिकारी थे. यहां सराफा व्यापारी के ठिकानों पर टीम ने जांच की. बताया जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है. इस संबंध में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.

buzz4ai
Powered by the Tomorrow.io Weather API