राजिम कुंभ कल्प में समापन की पूर्व संध्या पार्श्व गायिका स्वाति मिश्रा की होगी शानदार प्रस्तुति

राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेला 25 फरवरी मंगलवार को बॉलीवुड पार्श्व गायिका स्वाति मिश्रा अपने सुमधुर गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देंगे। वहीं कार्यक्रम की कड़ी में भारती साहू की टीम सुवा नृत्य प्रस्तुत करेंगी। चेतनलाल देवांगन की टीम पंडवानी कथा की शानदार प्रस्तुति देंगे। चुम्मन साहू की टीम जगराता, मोहनलाल मानिकपन की टीम भजन संध्या, रिंकू ताण्डी लोकगीत, गौतम साहू की टीम पंडवानी की कथा प्रसंगो की व्याख्या करेंगे।

उपासना भास्कर की टीम कत्थक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देगें। भागवत कश्यप की टीम लोकमंच की शानदार प्रस्तुति देंगे। लोकेश्वर वर्मा की टीम जसगीत, युगल किशोर साहू की टीम लोकमंच की प्रस्तुति, विनय बंजारे एवं यशवंत भेड़िया की टीम लोकमंच से समा बांधेंगे।

buzz4ai
Recent Posts