भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में ‘इन्वेस्ट एमपी- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। समिट के पहले दिन एमपी में कई बड़े उद्योगपतियों ने निवेश की घोषणा की है। वहीं, रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में एमपी में काफी संभावनाएं हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहले दिन ऊर्जा क्षेत्र में सात एमओयू साइन किए गए। एनटीपीसी-एनजीईएल और एमपीपीजीसीएल के साथ 2 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी के लिए 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपए का एमओयू साइन किया है।
वहीं, एनटीपीसी न्यूक्लियर के साथ 2 ग्रीनफील्ड पावर प्लांट के लिए 80 हजार करोड़ रुपए, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ बायोफ्यूल बेस्ड प्रोजेक्ट के लिए 60 हजार करोड़ रुपए के एमओयू किए हैं। वहीं, अवाडा मध्यप्रदेश में सोलर, विंड, हाइब्रिड, पंप हाइड्रो स्टोरेज और बैटरी स्टोरेज के क्षेत्र में निवेश करेगी, जिसके लिए 50 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हुए। पावर फाइनेंस कार्पोरेशन ने 26 हजार 800 करोड़ रुपए का एमओयू किया। इसके अलावा रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कार्पोरेशन ने ऊर्जा क्षेत्र में 21 हजार करोड़ रुपए के लिए एमओयू साइन किया। इसी प्रकार ओपीजी पावर जनरेशन प्रालि रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 13 हजार 400 करोड़ रुपए का एमओयू साइन किया।
22.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, इनसे 13 लाख रोजगार पैदा होंगे
समिट के पहले दिन मप्र सरकार को 22.50 लाख करोड़ रु. के निवेश प्रस्ताव मिले। इनमें अदाणी ग्रुप का 2.10 लाख करोड़, रिलायंस का 60 हजार करोड़, आदित्य बिरला ग्रुप का 15 हजार करोड़, पतंजलि का 5 हजार करोड़ और अवाडा एनर्जी का 50 हजार करोड़ रु. का निवेश है। इनसे 13.43 लाख रोजगार पैदा होने का दावा है। सर्वाधिक 3.71 लाख करोड़ का निवेश रिन्यूएबल एनर्जी में आएगा। मप्र रेलवे को 2.15 रु./यूनिट में सबसे सस्ती बिजली देगा।
जानिए कौन-सी कंपनी कितना करेगी निवेश
कंपनी का नाम निवेश
एनटीपीसी 1.20 लाख करोड़ रुपए
एनटीपीसी न्यूक्लियर 80,000 करोड़ रुपए
रिलायंस 60,000 करोड़ रुपए
अवाडा 50,000 करोड़ रुपए
पावर फायनेंस कॉरपोरेशन 26,800 करोड़ रुपए
रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट 21000 करोड़ रुपए
ओपीजी पावर 13,400 करोड़ रुपए