सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना बनते हैं. अब एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो हमारे हाथ लगा है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जब बात बिहार की हो, तो अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं.
इस बार भी कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया हैं. वीडियो में एक महिला डांसर को भोजपुरी गाने पर डांस करते और देसी कट्टा और पिस्टल को अपनी कमर से निकाल कर डांस करते देखा जा सकता है.
देसी कट्टा और पिस्टल के साथ महिला डांसर के ठुमरे
वायरल हो रहे वीडियो में महिला डांसर हाथ में पिस्टल और कट्टा लिए डांस कर रही है. यह वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई दंग हैं. इस तरह के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोग हथियारों के साथ तस्वीरें खिंचवाने या डांस करते अकसर देखे जाते हैं. हालांकि, पुलिस इन पर नजर बनाए रखती है और समय-समय पर कार्रवाई भी करती है, लेकिन हथियारों के साथ डांस करने या फोटो खिंचवाने का शौक कुछ लोगों में कम नहीं हो रहा है.
वीडियो सिवान जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रामचन्द्रापुर गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, रामचन्द्रापुर गांव के निवासी चंदन कुमार के घर तिलक समारोह आयोजित किया गया था. इस समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था, जिसमें एक महिला डांसर भोजपुरी गाने पर डांस करती देखी गई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीले स्कर्ट पहनी डांसर के दाएं हाथ में पिस्टल है, जबकि उसकी कमर में एक पिस्टल और एक कट्टा भी रखा हुआ है. इसके बाद, महिला डांसर पिस्टल और कट्टा निकालती है और तीनों हथियारों के साथ डांस करती है. साथ ही, एक दूसरी डांसर भी जो काले रंग की ड्रेस पहने हुए है, हाथ में पिस्टल लिए डांस करती हुई दिखाई देती है.
वायरल वीडियो देख गुस्साएं लोग
वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद ये देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जब इस मामले के बारे में एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन से बात की गई, तो उन्होंने कहा, ‘वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. इसकी जांच की जा रही है, क्योंकि वीडियो में कोई तारीख और समय का उल्लेख नहीं है.’ वहीं, दारौंदा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि यह वीडियो रामचन्द्रापुर गांव का ही है, और इसकी पुष्टि की जा रही है. पुष्टि होने के बाद एफआईआर दर्ज कर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.