Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में आंधी और बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट; पढ़ें आज का वेदर अपडेट

Aaj Ka Mausam 28 February 2025: मौसम देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ठंड एक बार फिर वापस आएगी. क्योंकि कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल चुका है. दिल्ली की बात करें तो कल वहां बादल छाए हुए थे और कहीं जगहें हल्की बारिश हुई थी. ऐसे में IMD ने अगले 3 तीन दिनों तक बारिश और तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है. चलिए जानते हैं आज का दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल.

दिल्ली-NCR में सुबह से ही बादल छाए हुए थे. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. IMD ने गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद 28 फरवरी और 1 मार्च आंधी और बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में तापमान में और ज्यादा गिरावट देखी जा सकती है.

दिल्ली-NCR में तापमान

IMD के अनुसार, कल अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस था. आसमान में छाए रहने के कारण बारिश भी हुआ थी. वहीं, आज 28 फरवरी की बात करें तो तेज और ठंडी हवाओं के साथ तेज बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई जा रही है.

हिमाचल में बर्फबारी 

ऊंचाई वाले इलाकों में जैसे की हिमाचल प्रदेश में मध्यम बर्फबारी जारी है. इसके कारण निचले इलाकों में हल्की-हल्की बारिश हो रही है. IMD ने मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में 28 फरवरी और 1 मार्च तक भारी बारिश और बर्फबारी के कारण ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. लाहौल-स्पीति और शिमला में भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी

IMD का कहना है कि  2800 मीटर से ऊपर वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है. शुक्रवार के दिन बारिश के आसार हैं. ऐसे में  ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में  बारिश और बर्फबारी के कारण  ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है.

यूपी में अगले दो दिन बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में बागपत, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ समेत कई जिलों में बिजली गिरने की अलर्ट जारी किया है. ऐसे में अगले दो दिनों में तक बारिश की संभावना जताई जा रही है.

राजस्थान में भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, बीकानेर संभाग में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है. आज के दिन की बात करें तो 6 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं. 1 मार्च को उत्तरी राजस्थान में इसका असर रहेगा.

buzz4ai
Recent Posts