राजधानी के क्रिकेट स्टेडियम में उतरेंगे क्रिकेट के महारथी, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 8 मार्च से

रायपुर।राजधानी रायपुर के क्रिकेट प्रे​मियों ख़ुशख़बरी है। राजधानी के क्रिकेट स्टेडियम में एक ​बार फिर मैच का आगाज होने जा रहा है। 8 मार्च से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के शेष मैच की शुरुआत हो रही है। जिसे लेकर क्रिकेट प्रे​मियों में उत्साह का माहौल है। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स का मुकाबला वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम से होगा।

जिसके लिए सचिन समेत इंडिया मास्टर्स के खिलाड़ियों का राजधानी रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह समेत कई दिग्गज खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुके हैं। इंडिया के अलावा इंग्लैंड मास्टर्स की टीम भी रायपुर आ रही है।

इंडिया टीम के ये खिलाड़ी आएंगे रायपुर
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, युसुफ पठान, इरफान पठान, अंबाती रायडु, स्टअर्ट बन्नी, दावत कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मन, अभिमन्यु मिथुन, सौरभ तिवारी।

buzz4ai