मनेंद्रगढ़ में तेंदूपत्ता शाखकर्तन एवं अग्निसुरक्षा कार्यशाला का किया गया सफल आयोजन

एमसीबी /  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार जिला यूनियन मनेंद्रगढ़ के काष्ठागार में तेंदूपत्ता वर्ष 2025 के तेंदूपत्ता शाखकर्तन सह संग्रहण एवं अग्निसुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 5 सहकारी समितियों से कुल 94 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। कार्यशाला के दौरान तेंदूपत्ता शाखकर्तन, फड़ चयन, संग्रहण, उपचारण, बोराभर्ती, परिवहन एवं गोदामीकरण की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंतर्गत फिल्ड में शाखकर्तन कार्य का प्रदर्शन भी किया गया, जिससे उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो सके। आगामी 07 मार्च 2025 को जनकपुर विश्राम गृह परिसर में शेष 10 सहकारी समितियों के लिए इसी तरह की कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें अधिक से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को तेंदूपत्ता संग्रहण की आधुनिक और सुरक्षित तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला यूनियन मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती ईरावती बेक, आई.एफ.एस. प्रशिक्षु श्री ऋषभ जैन, उप प्रबंध संचालक श्री के. एस. खुंटिया, उप वनमंडलाधिकारी केल्हारी श्री के. एस. कंवर सहित जिला यूनियन के संचालक सदस्य, प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के सदस्य और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

buzz4ai