रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। प्रश्नकाल में आज नियद नेल्लानार के तहत निर्माण का मुद्दा उठा। विधायक विक्रम मंडावी ने इस संबंध में विकास कार्यों से जुड़े सवाल पूछे।
इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत 19 कैंप लगाए गए हैं और सड़कों का निर्माण लगातार जारी है। इसके अलावा, नए बाजार भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘नियद नेल्लानार’ के माध्यम से सड़कें बनाई जा रही हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
जिसके बाद पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कन्वर्जेंस (संसाधनों का एकत्रीकरण) को लेकर सवाल उठाया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इसका उत्तर देते हुए कहा कि इस अभियान में सभी मदों का कन्वर्जेंस किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि 25 सामुदायिक और 18 व्यक्तिगत कार्यों को इस अभियान के तहत लिया गया है, और डीएमएफ तथा मनरेगा समेत सभी विभागों की राशि का समन्वय किया जा रहा है।