बलरामपुर। जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है, यहां वाड्रफनगर के खरहरा पिकनिक स्पॉट में घूमने गयी युवकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। युवती ने घटना की शिकायत पुलिस में की, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक युवती अपनी बहन और 2 मुंहबोले भाईयों के साथ खरहरा पिकनिक स्पॉट पर घूमने गयी थी। इसी दौरान आरोपी ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर पीड़िता का अपहरण कर लिया और उसके साथ रेप किया। बताया जा रहा है कि वक्त पीड़ित युवती अपनी बहन और 2 मुंहबोले भाईयों के साथ पिकनिक स्पाट पर घूमने गई थी। दुष्कर्म के बाद युवती को 6 घंटे तक आरोपी ने अपने मालिक के घर में बंधक बनाकर रखा था। किसी तरह से बचकर युवती वहां से निकली और फिर परिजनों के साथ मिलकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस में दर्ज शिकायत के आधार पर देर रात घटना में शामिल 3 आरोपियों को वाड्रफनगर पुलिस ने पकड़ने में सफलता पायी।आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी है।