CG तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड…इस वजह से गिरी गाज, जाने पूरा मामला..!!

दुर्ग। दुर्ग पुलिस कप्तान IPS जितेंद्र शुक्ला ने अनुशासनहीनता और गलत व्यवहार के आरोप में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

थाना जामुल में तैनात आरक्षक क्रमांक 551 तरूण देशलहरे पर 08 मार्च 2025 को महिला आवेदिका पायल पिता बलदाउ (उम्र 32 वर्ष, निवासी उमरपोटी) के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करने का आरोप है। महिला की शिकायत पर थाना जामुल में अपराध क्रमांक-117/2025 पंजीबद्ध किया गया और आरक्षक के खिलाफ जांच शुरू की गई। इसके बाद आरक्षक 551 तरूण देशलहरे को 10 मार्च 2025 से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग में सम्बद्ध किया गया।

इसके अलावा, प्रधान आरक्षक 1777 शगीर अहमद खान और आरक्षक 119 अजय गहलोत, जो एसीसीयू दुर्ग में तैनात थे, पर एनडीपीएस प्रकरण में गंभीर कदाचरण दिखाने का आरोप है। दोनों को 11 मार्च 2025 से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग में सम्बद्ध किया गया है।

निलंबन अवधि के दौरान, शगीर अहमद खान और अजय गहलोत को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। पुलिस विभाग ने इस कार्रवाई के माध्यम से यह स्पष्ट किया है कि किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा अनुशासनहीनता या गलत व्यवहार करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

buzz4ai
Recent Posts

सुदूर वनांचल क्षेत्र जनकपुर से लेकर देश की राजधानी नई दिल्ली तक एक गरीब परिवार से लेकर देश की सर्वोच्च पद महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय तक लोगों को लाभान्वित करते संजीवनी जड़ी बूटी क्रय विक्रय केंद्र बस स्टैंड बैकुंठपुर में पदस्थ वैद अरुण शुक्ला जी