पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव…आज की नई कीमतें जारी…जानें अपने शहर में कितना है रेट!

Petrol-Diesel Price Today: देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना अपडेट होती हैं. कभी इनके दाम घटते हैं तो कभी बहुत तेजी से बढ़ जाते हैं. सोमवार, 17 मार्च 2025 को तेल कंपनियों ने नए पेट्रोल-डीजल रेट जारी कर दिए हैं. तेल की कीमतों में थोड़ा भी बदलाव आम आदमी की जेब पर बड़ा असर डालता है.

वहीं अगर कीमते घटती हैं तो आम आदमी को राहत मिलती है, लेकिन अगर कीमतों में बढ़ोतरी होती है तो ये भी आम आदमी के बजट पर सीधा असर डालता है. अगर आप अपनी गाड़ी में ईंधन भरवाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह जान लें कि आपके शहर में आज के पेट्रोल-डीजल के दाम क्या हैं.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44

पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
नोएडा 94.87 88.01
बेंगलुरु 102.86 88.94
गुरुग्राम 95.19 88.05
लखनऊ 94.65 87.86
हैदराबाद 107.41 95.65
चंडीगढ़ 94.24 82.40
जयपुर 104.91 90.21
पटना 105.18 92.04
buzz4ai