इस देश में अंडों की कीमतें छू रही आसमान, धड़ल्ले से हो रही स्मगलिंग, तस्करी के मामलों में 36% बढ़ोतरी

इंटरनेशनल न्यूज़ । अमेरिका में इन दिनों अंडों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग अब दूसरे देशों से अंडे लाने लगे हैं जिससे तस्करी के मामले भी बढ़ गए हैं। अमेरिका के कई शहरों में अंडों की कीमतें 10 डॉलर (800 रुपये से ज्यादा) तक पहुंच चुकी हैं। इसकी तुलना में मैक्सिको में अंडे बहुत सस्ते हैं जहां एक दर्जन अंडे 2 डॉलर (लगभग 165 रुपये) से भी कम में मिल रहे हैं। इस वजह से कुछ लोग चोरी-छिपे मैक्सिको से अंडे लाकर अमेरिका में बेच रहे हैं।

तस्करी के मामलों में भारी इजाफा

अमेरिका की सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसी (CBP) के आंकड़ों के अनुसार अंडों की तस्करी के मामलों में पिछले साल के मुकाबले 36% की बढ़ोतरी हुई है। टेक्सास बॉर्डर के आसपास इस तरह की घटनाएं 54% तक बढ़ गई हैं। इस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और पकड़े जाने पर लोगों को 300 डॉलर (करीब 25,000 रुपये) का जुर्माना भरना पड़ रहा है।

अंडों की कीमतें इतनी क्यों बढ़ीं?

अमेरिका में अंडों के दाम बढ़ने की सबसे बड़ी वजह बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) है। इस बीमारी की वजह से बड़ी संख्या में मुर्गियों को मारना पड़ा है जिससे अंडों की आपूर्ति पर असर पड़ा है। अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) के अनुसार सिर्फ 2024 की अंतिम तिमाही में 2 करोड़ से ज्यादा अंडा देने वाली मुर्गियां खत्म हो गईं। इससे उत्पादन घटा और कीमतें तेजी से बढ़ गईं।

महंगाई से आम लोग परेशान

अंडों की बढ़ती कीमतों की वजह से अमेरिका में खाद्य पदार्थों की महंगाई भी बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने खाद्य वस्तुओं की कीमतों में हुई कुल वृद्धि का दो-तिहाई हिस्सा सिर्फ अंडों के महंगे होने के कारण था। कई दुकानों में अंडों की कमी हो गई है जिससे लोगों को महंगे दामों पर खरीदारी करनी पड़ रही है।

सरकार ने की जांच शुरू

अंडों की कीमतें अचानक इतनी ज्यादा क्यों बढ़ीं इसकी जांच अमेरिका का न्याय विभाग कर रहा है। सरकार यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या बड़े उत्पादकों ने जानबूझकर कीमतें बढ़ाने या आपूर्ति रोकने की साजिश की है। साथ ही बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अमेरिका ने दूसरे देशों से अंडों का आयात भी शुरू कर दिया है। तुर्की ने अमेरिका को करीब 16,000 टन अंडे भेजना शुरू कर दिए हैं।

क्या हालात जल्दी सुधरेंगे?

अमेरिका में अंडों की कीमतों में यह बढ़ोतरी 2015 के बाद सबसे ज्यादा है जब पिछली बार बर्ड फ्लू फैला था। अंडों की बढ़ती कीमतों से लोगों की जेब पर असर पड़ रहा है। अगर हालात जल्दी नहीं सुधरे तो महंगाई और बढ़ सकती है। सरकार इस समस्या को हल करने के लिए कदम उठा रही है लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि अंडों की कीमतें कब तक सामान्य होंगी।

buzz4ai