छत्तीसगढ़ के इन हिस्सों में आज बारिश की संभावना, देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बदलेगा मौसम,जानें IMD का अपडेट

रायपुर। उत्तर भारत में गर्मी से लोग परेशान होने लगे हैं। यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर में सूरज आग उगलने लगा है। लेकिन, पूर्वोत्तर के राज्य ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गर्म हवाओं के साथ बारिश की संभावनाएं दिख रही है। इन इलाकों में 20 से 23 मार्च तक गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं,पश्चिमी और पूर्वी राज्यों में भीषण लू का अलर्ट जारी किया गया है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवा आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, 20 मार्च से आसमान में थोड़े बादल छाने लगेंगे और हल्की बारिश भी होने की संभावना है। इस बदलाव के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान कम हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी दिनों में बारिश और मौसम के परिवर्तन की संभावना को लेकर चेतावनी भी जारी की है।

buzz4ai
Recent Posts