पापमोचनी एकादशी का व्रत चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखते हैं. इस बार पापमोचनी एकादशी का व्रत दो दिन है. पापमोचनी एकादशी के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. यह एकादशी व्रत करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है. भगवान विष्णु की कृपा से व्यक्ति को मोक्ष मिलता है. इस बार पापमोचनी एकादशी का व्रत किस दिन रखना है? जानते हैं पापमोचनी एकादशी कब है? पापमोचनी एकादशी का मुहूर्त, पारण समय क्या है?
पापमोचनी एकादशी 2025 तारीख
दृक पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 25 मार्च को सुबह 5 बजकर 5 मिनट से शुरू हो रही है. यह तिथि 26 मार्च को तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर खत्म होगी. उदयातिथि के आधार पर एकादशी तिथि 25 मार्च मंगलवार को है.
पापमोचनी एकादशी का व्रत 25 मार्च और 26 मार्च दो दिन है. दरअसल पापमोचनी एकादशी का हरिवासर 26 मार्च को सुबह 09:14 ए एम तक है. इस वजह से वैष्णव लोग पापमोचनी एकादशी का व्रत 26 मार्च को रखेंगे और बाकी अन्य लोग 25 मार्च को रखेंगे.
पापमोचनी एकादशी 2025 मुहूर्त
25 मार्च को पापमोचनी एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:45 ए एम से 05:32 ए एम तक है और अभिजीत मुहूर्त 12:03 पी एम से 12:52 पी एम तक है. जो लोग 25 मार्च को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखेंगे, वे भगवान विष्णु की पूजा सूर्योदय के साथ कर सकते हैं. उस समय में शिव योग रहेगा.
वहीं 26 मार्च को ब्रह्म मुहूर्त 04:44 ए एम से 05:31 ए एम तक है, लेकिन अभिजीत मुहूर्त नहीं है. जो 26 मार्च को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखेंगे, वे भी सूर्योदय से पूजा पाठ कर सकते हैं. उस दिन सुबह में सिद्ध योग है.
3 शुभ योग में पापमोचनी एकादशी 2025
25 मार्च को पापमोचनी एकादशी के दिन 3 शुभ योग बनेंगे. उस दिन शिव योग प्रात:काल से लेकर दोपहर 2 बजकर 53 मिनट तक है. उसके बाद से सिद्ध योग प्रारंभ हो जाएगा. वहीं द्विपुष्कर योग एकादशी तिथि में 26 मार्च को 03:49 ए एम से 06:18 ए एम तक है.
वहीं 26 मार्च के पापमोचनी एकादशी व्रत पर सिद्ध योग सुबह से लेकर दोपहर में 12:26 पी एम तक है. उसके बाद से साध्य योग बनेगा. ये सभी शुभ योग माने जाते हैं. द्विपुष्कर योग में आप जो कार्य करते हैं, उसका दोगुना फल प्राप्त होता है.
पापमोचनी एकादशी 2025 पारण
यदि आप 25 मार्च को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखते हैं तो व्रत का पारण 26 मार्च को दोपहर में 1 बजकर 41 मिनट से शाम 4 बजकर 8 मिनट के बीच कर सकते हैं. वहीं जो लोग 26 मार्च को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखेंगे, वे व्रत का पारण 27 मार्च को 06:17 ए एम से 08:45 ए एम के बीच करेंगे.