गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता, 20 लाख के चार ईनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

सुकमा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 20 लाख के ईनामी चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के समक्ष तीन पुरुष और एक महिला नक्सलियों ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण किया. पुरुष नक्सलियों पर जहां 8-8 लाख रुपए तो वहीं एक पुरुष और एक महिला नक्सली पर 2-2 लाख रुपए का छत्तीसगढ़ शासन ने इनाम रखा हुआ था. आत्मसमर्पण करने पर इन नक्सलियों को शासन के नई पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार की बजाए 50 हजार रुपए प्रदान किया गया है.

buzz4ai
Recent Posts