पेट्रोल-डीजल के नए दाम : आपके शहर में कितना महंगा या सस्ता हुआ? एक क्लिक में जानें आपके शहर में क्या है कीमत

पेट्रोल-डीजल के नए दाम :  आज यानी 16 अप्रैल को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. लगातार कई दिनों से तेल के दाम एक जैसे बने हुए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई राहत नहीं दी है. भले ही केंद्र सरकार की तरफ से पहले एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी, लेकिन इसका असर आम लोगों की जेब पर अब तक खास नजर नहीं आया है.

कौन करता है पेट्रोल-डीजल के दाम तय: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर रोज तय होती हैं और इसे ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) जैसे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जारी करती हैं. इन कंपनियों की वेबसाइट पर रोजाना सुबह 6 बजे तेल के दाम अपडेट किए जाते हैं. आखिरी बार मार्च 2024 में तेल की कीमतों में बदलाव हुआ था, जब पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी. इसके बाद से अब तक कोई नया बदलाव नहीं किया गया है.

बड़े शहरों में आज के रेट (₹ प्रति लीटर):

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 91.02
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.87 88.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.18 92.04
buzz4ai
Recent Posts